भारतीय सेना के लिए यह बहुत दुखद खबर है कि उन्होंने अपना एक जांबाज सैन्य अधिकारी गंवा दिया है ।मनदीप सिंह ने जैसलमेर सड़क मार्ग पर लोरड़ी देवगरा के समीप एक सड़क हादसे में अपनी जान गवा दी ।व साथ ही उनके साथ के दो जवान बुरी तरह घायल हो गए ।ALSO READ THIS:CAF जवान का आरोप, सब्जी में सिर्फ पानी और रंग, क्या मेस कमांडर घर में ऐसा खाना खाते हैं, वीडियो हुआ वायरल देखिए…
बताया जा रहा है कि मेजर मनदीप सिंह अपनी जिप्सी से जैसलमेर से जोधपुर लौट रहे थे कि तभी एक इनोवा कार सामने से आई व मेजर की जिप्सी को टक्कर मार गई ।इस हादसे में इनोवा चालक भी बुरी तरह घायल हो गया ।
बता दें कि मेजर मनदीप सिंह सेना के रैपिड सिग्नल यूनिट में कार्यरत थे व आजकल इनकी पोस्टिंग राजस्थान के अलवर में हुई थी। कल रात को सिपाही विकास पांडे व विकास त्रिपाठी के साथ वे जिप्सी से जोधपुर की ओर आ ही रहे थे कि लोरडी देवगरा गांव के पास एक इनोवा कार से उनकी टक्कर हो गई ।ALSO READ THIS:Insta post: तेरी जिंदगी से ऐसे चले जाएंगे, जैसे हादसे में जान चली जाती है, सड़क हादसे में सेना के जवान की दर्दनाक मौत…
यह टक्कर इतनी भयानक हुई कि दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। जिप्सी में बैठे 30 वर्षीय मेजर मनदीप सिंह की तत्काल मृत्यु हो गई। इनोवा चालक व दोनों सिपाही भी गंभीर रूप से घायल हो गए ।तीनों को एडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही झवर पुलिस थाना की टीम व सैन्य अधिकारी वहां पहुंच गए।