गलवान में मारे गए चीनी सैनिकों की समाधि पर ब्लॉगर को फोटों खिचवाना पड़ा महंगा, हुई 7 महीने की जेल…

0
Blogger took photo at the tomb of Chinese soldiers killed in Galvan, China sentenced 7 months sentence.

भारत और चीन के सैनिकों के बीच बीते साल लद्दाख की गलवान घाटी में हिंसक झड़प हुई। जिसमें चीन के कई सैनिक मारे गए थे। अब चीन ने इन्हीं सैनिकों का मजाक उड़ाने पर अपने ही मशहूर ट्रैवल ब्लॉगर को सख्त सजा सुनाई है। सूचना के मुताबिक ब्लॉगर को सात महीने तक जेल में रहना होगा। ब्लॉगर ने सैनिकों की समाधि के बगल में खड़े होकर तस्वीर खिंचवाई थी। जिसके बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। चीन ने ब्लॉगर पर शहीदों के सम्मान का अपमान करने का आरोप लगा है।

चीन ने बताया कि उत्तर पश्चिमी चीन के शिंजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र के पिशान काउंटी की एक स्थानीय अदालत ने ब्लॉगर को आदेश दिया है कि वह 10 दिनों के अंदर मीडिया के माध्यम से माफी माँगेगा। ब्लॉगर का नाम ली किजिआन (Li Qixian) है। जो एक स्थानीय सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर ‘जियाओक्सियन जैसन’ के तौर पर जाने जाते हैं. वह 15 जून को काराकोरम पर्वतों पर मौजूद कांगवाक्सी शहीद कब्रिस्तान गए थे।

उन्होंने पहले कब्रिस्तान के नाम से उत्कीर्ण पत्थर पर पैर रखा और फिर कब्रिस्तान को चिह्नित करने वाले एक स्मारक के अपोजिट में खड़े हो गए। उन्होंने चेन जियानग्रोंग (Chen Xiangrong) की कब्र के बगल में खड़े होकर पोज भी दिया था। जो गलवान घाटी में मारे गए थे। ट्रैवल ब्लॉगर ली ने पोज़ दिया जिसमें उन्होंने अपने हाथ से समाधि की ओर पिस्तौल से मारने जैसा इशारा भी किया। इसी दिन ली ने ये तस्वीरें वीचैट पर शेयर कीं थी। जहां उनके 5000 ऑनलाइन दोस्त हैं। ALSO READ THIS:पाकिस्तान की महिला को देश की खुफिया जानकारी दे रहा था सेना का जवान, हुआ गिरफ्तार…

तस्वीरें पोस्ट करने के बाद लोगों ने आपत्ति भी जताई। जिसके बाद ली ने पोस्ट से तस्वीरे डिलीट कर दीं। पुलिस ने 22 जुलाई को ली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करना शुरू कर दिया। ली से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह अपनाने से इनकार कर दिया था। फिर बाद में उन्हें अदालत ने सात महीने कैद की सजा सुना दी। ALSO READ THIS:उत्तराखण्ड: सेना के जवान DS नेगी ने करी आत्महत्या, सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here