- कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए उत्तराखंड का एक और वीर सपूत हुआ शहीद,
- कर्नल आशुतोष शर्मा समेत सेना के 4 जवान हुए शहीद
- जम्मू कश्मीर पुलिस का एक अधिकारी भी शहीद
पाकिस्तान अपनी ना पाक हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा इतनी बार मुंह की खाने के बाद भी उसको चैन नहीं है आपको बता दे जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए एक और उत्तराखंड का लाल शहीद हो गया है शहीद जवान का नाम दिनेश सिंह हैं दिनेश ध्याड़ी क्षेत्र के मिरगांव के निवासी थे शहीद दिनेश की उम्र अभी केवल 25 वर्ष थीं अभी दिनेश की अभी दिनेश कुवारे थे लेकिन दिनेश अब इस दुनिया में नहीं रहे उत्तराखंड के दिनेश जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए हे
आपको बता दे इन दो दिनों में उत्तराखंड ने अपने 3 बेटो को खोया है पिथौरागढ़ के हवलदार गोकर्ण सिंह और नायक शंकर सिंह जम्मू कश्मीर के हाजीपीर सेक्टर में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए थे ओर अब दिनेश सिंह भी शहीद हो गए इस आतंकवादी हमले में आज हमने 5 जवानों और एक पुलिस ऑफिसर को खोया है वहीं आपको बता दे इस ऑपरेशन में सेना ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया हैं
#JammuAndKashmir: Colonel Ashutosh Sharma, the commanding officer of the 21 Rashtriya Rifles unit, who lost his life in operation in Handwara, had been twice awarded gallantry medals for exemplary bravery in counter-terrorist missions.
Read @ANI Story | https://t.co/ZAVILjhO9M pic.twitter.com/TM4LeNz3D1
— ANI Digital (@ani_digital) May 3, 2020
वहीं शहीद जवानों में कर्नल आशुतोष शर्मा का नाम भी शामिल है आपको बता दे कर्नल आशुतोष शर्मा की अगुआई में भारतीय सेना कहीं ऑपरेशन्स को अंजाम दे चुकी है लेकिन इस आतंकी मुठभेड़ में कर्नल आशुतोष शर्मा भी शहीद हो गए