बीएसएफ ने बॉर्डर पर गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, हो रही थी हथियारों की तस्करी

0
BSF dropped Pakistani drone on the border,

भारतीय सेना एक के बाद एक पाकिस्तानी आतंकवादी को मार कर जहुनम में पहुंचा रही है।और भारतीय सेना पाक के ना पाक मंसूबों को कामयाबी नहीं होने दे रही और इससे पाकिस्तान और पाकिस्तान में पल रहे आतंकवादी भोकलाहे हुए है। पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर और भारतीय सीमा में रेकी करने का प्रयास किया जा रहा है।वहीं आपको बता दे बीएसएफ ने बहुत बड़ी कामयाबी हासिल करी है।बीएसएफ ने पाकिस्तान के ड्रोन को नाकामयाब कर दिया है।और इस पाकिस्तानी ड्रोन को कटुआ बॉर्डर के पास गिरा दिया है ।आगे भी पड़े।

वहीं बताया जा रहा है कि इस ड्रोन पर कुछ हथियार भी बंधे हुए थे जिसमे की एक m-4 यूएस मेड राइफल,दो मैगज़ीन ,7 ग्रेनेड,और साठ राउंड बरामद करे गए।बताया जा रहा है कि इस ड्रोन में बंधे हुए हथियार किसी अली भाई नाम के युवक के लिए थे और जिसकी डिलीवरी इस ड्रोन के माध्यम से करी जा रहीं थीं लेकिन आतंकियों के इस मंसूबे की बीएसएफ ने कामयाब नहीं होने दिया|आगे भी पड़े।

यह भी पढ़े:  यूपी में स्पेशल टास्क फोर्स ने अपने कर्मचारियों को चीनी ऐप को इस्तेमाल न करने का आदेश जारी किया है, उसमें 52 ऐप शामिल है

वहीं शुक्रवार को भी भारतीय सेना ने 8 पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया था जिसमे की 5 आतंकवादी जम्मू कश्मीर के शोपियां में मार गिराए और 3 आतंकवादी अवंतीपोरा में मार गिराए भारतीय सेना ने इस साल अब तक 100 से भी ज्यादा आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है।और आगे भी सेना जो आतंकवादी हमारी सीमा में घुसने का प्रयास करेगा इंडियन आर्मी उसको इसे है मौत के घाट उतारती रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here