बड़ी खबर: बॉर्डर पार कर रहे पाकिस्तानी घुसपैठिए को BSF ने किया ढेर..

0
BSF pits Pakistani intruder crossing the border

घुसपैठियों की खबर आए दिन हमे सुनाई देती है। भारत–पाकिस्तान के बॉर्डर से ऐसी बातें सुनाई देना एक आम बात है।ऐसी ही एक खबर भारत-पाक के बॉर्डर की कैलाश चौकी से आ रही है जहां पाकिस्तान का एक घुसपैठिया मिला है और उसे ढेर कर दिया जा चुका है। इसी के साथ BSF यानि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर चुका है। इस मामले में कार्रवाई भी की जा चुकी है।

जानकारी के मुताबिक कल शाम करीब साढे सात बजे अनूपगढ़ में भारत-पाक की अंतरराष्ट्रीय सीमा की कैलाश चौकी पर बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिया होने की आशंका जताई।उन्होंने पिल्लर नम्बर 368/1 के पास उस घुसपैठिये की हलचल देखी।इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने उसे सरेंडर करने की चेतावनी भी दी लेकिन वह पकड़े जाने पर वापस पाकिस्तान की ओर भागने लगा ।

इतने में बीएसएफ के जवानों ने उसे गोली मारकर ढेर कर दिया।इस घटना के बाद देर रात से ही बीएसएफ के जवानों ने अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।तलाशी के बाद उस पाकिस्तान के घुसपैठिए के शव से सिर्फ 10 रुपए जो की एक पाक करेंसी के रूप में मिले है।

हमारी सभी खबरों को गूगल न्यूज़ पर पड़ने के लिए फॉलो करें. Dainik Circle News पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here