DRDO ने तैयार किया खास रॉकेट सिस्टम, हर चार सेकेंड में एक मिसाइल करेगा लॉन्च

0
DRDO has prepared a special rocket system, will launch a missile every four seconds
Photo Credit: dpi.drdo / Instagram

डीआरडीओ रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने सेना को एक और तोहफा दिया है जिसमें बताया जा रहा है कि एक खास तरह का रॉकेट सिस्टम बनाया गया है जो हर 4 सेकंड में एक मिसाइल लॉन्च करने की क्षमता रखता है बता दे कि यह रॉकेट सिस्टम का हाल ही में परीक्षण किया गया है जिसका नाम पिनाका mk1और पिनाका एरिया डेनियल मुनिशन है।

बता दें कि इस रॉकेट के तीन अन्य वर्जन जिसमें mk1 mk2 और MK3 है जोकि अलग-अलग रेंज में रॉकेट लॉन्च कर सकते हैं बता दें कि पोकरण में हुए इस टेस्ट में इसकी रेंज 7 किलोमीटर से 90 किलोमीटर तक की है साथ ही है 44 सेकंड में 12 मिसाइलें दाग सकता है।

पिनाका के सफल परीक्षण के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिना को को भारत की सीमाओं पर तैनात करने के फैसले लिए गए हैं ताकि दुश्मनों की हर करतूतों पर मुंहतोड़ जवाब दिया जाए बता दें कि यह मिसाइल 2024 तक शुरू करने की योजनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here