डीआरडीओ रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने सेना को एक और तोहफा दिया है जिसमें बताया जा रहा है कि एक खास तरह का रॉकेट सिस्टम बनाया गया है जो हर 4 सेकंड में एक मिसाइल लॉन्च करने की क्षमता रखता है बता दे कि यह रॉकेट सिस्टम का हाल ही में परीक्षण किया गया है जिसका नाम पिनाका mk1और पिनाका एरिया डेनियल मुनिशन है।
बता दें कि इस रॉकेट के तीन अन्य वर्जन जिसमें mk1 mk2 और MK3 है जोकि अलग-अलग रेंज में रॉकेट लॉन्च कर सकते हैं बता दें कि पोकरण में हुए इस टेस्ट में इसकी रेंज 7 किलोमीटर से 90 किलोमीटर तक की है साथ ही है 44 सेकंड में 12 मिसाइलें दाग सकता है।
पिनाका के सफल परीक्षण के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिना को को भारत की सीमाओं पर तैनात करने के फैसले लिए गए हैं ताकि दुश्मनों की हर करतूतों पर मुंहतोड़ जवाब दिया जाए बता दें कि यह मिसाइल 2024 तक शुरू करने की योजनाएं।