दुखद: आतंकियों से लोहा लेते हुए देश का एक और लाल शहीद..

0
During encounter with Terrorist army jawan rajesh martyred in leh Ladakh

आपको बता दें कि श्रीनगर के लेह लद्दाख से एक दुखद ख़बर सामने आयी है। जहाँ आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान फ़तेहपुर ज़िले के रहने वाले सेना के जवान राजेश शहीद हो गए। वहीं दूसरी ओर शहीद राजेश के परिवार वालों को कहना है कि उनको अभी सेना की तरफ़ से कोई भी आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हो पाई है। वहीं गांवों में उनके घर पर लोगों का जमावडा होना शुरू हो गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक़ राजेश उत्तर प्रदेश के अमौली क्षेत्र के खदरा गाँव के रहने वाले थे। वर्तमान में उनकी तैनाती श्रीनगर के लेह लद्दाख में थी। बीते दिन वह गश्त पर निकले थे जहाँ आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान वह शहीद हो गए। वहीं शाहिद के परिचालन का कहना है कि अभी तक उनको इस ख़बर की आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हो पाई है।

READ ALSO: शहीद की बेवा बनेंगी सेना में अफसर, OTA में दी जाएगी ट्रेनिंग, पढ़िए पूरी खबर….

READ ALSO: जहर की कुछ बूंद ने छीन ली 25 वर्षीय युवक की जिंदगी, शरीर में ऐसे पहुंचा जहर….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here