- यूपी के बागपत में चीता हेलीकॉप्टर की अपातकाल लैंडिंग
- कोरोना सेंपल लेने जा रहा था हेलीकॉप्टर
- पायलट और हेलीकॉप्टर दोनों सुरक्षित
देश में कोरोना का कहर जारी है वहीं खबर उत्तर प्रदेश के बागपत से आ रही है यूपी के बागपत में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉ्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी है बताया जा रहा है कि ये हेलीकॉ्टर लेह से चंडीगढ़ लाए गए कोरोना सैंपल को लाने के लिए हिंडन एयरबेस से रवाना हुआ था लेकिन हेलीकॉ्टर की इमजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी है
बताया जा रहा है कि वायुसेना का ये हेलीकॉप्टर कोरोना सेंपल लेने के लिए रवाना हुआ था लेकिन केवल 7 किलोमीटर तक ही उड़ पाया उसके बाद हेलीकॉप्टर की इमजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी है ये लैंडिंग बागपत के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर हुई है सभी पायलट ओर हेलीकॉप्टर सुरक्षित है दोनों को वापस हिंडन एयरबेस लाया गया
बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर समेत सभिं पायलट सुरक्षित है किसी को भी कोई हॉनी नहीं पहुंची है हेलीकॉप्टर ओर पायलट को वापस हिंडन एयरबेस लाया गया वहीं जिस हेलीकॉप्टर की इमजेंसी लैंडिंग हुई इसका नाम चीता बताया जा रहा है