SSB के जवान की फेसबुक आईडी हैक, हैकर ने जवान से करी पैसों की मांग…

0
Facebook ID hack of SSB jawan, Hacker demands money from Jawan

दोस्तों आज के समय में लोग सोशल मीडिया के एप्लीकेशन के आदि हो चुके हैं। अपना ज्यादातर समय लोग सोशल मीडिया में व्यतीत करते हैं। लेकिन कुछ लोग लोगों के इस सोशल मीडिया के आदिपन का खूब फायदा उठाकर हज़ारों रुपये प्राप्त कर लेते है। इन हैकर्स का सिलसिला लगातार लोगों की आम ज़िंदगी में तहलका मचाने के लिए जारी है। लोगों की दुनिया अब इलेक्ट्रोनिक्स और सोशल मीडिया तक ही सीमित है और इसी के चलते हैकिंग कोमन हो चुकी है।

सोशल मीडिया पर कब किसका एकाउंट हैक कर दिया जाय उसकी प्रोफाइल का गलत उपयोग किया जाय इसका अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता। औऱ वापस अपने एकाउंट को रिकवर करना भी आसान बात नहीं। हाल ही में उत्तराखंड के फेमस लोकगायक किशन महिपाल का यूट्यूब चैनल भी हैक कर उसकी सारी वीडियोस कर दी गयी। इसी तरह न जाने कितने लोगों को ये हैकर्स अपना शिकार बना रहे है। औऱ इस तरह का गैर कानूनी काम करके लोगों की प्रोफाइल यूज करके बड़ी मात्रा में पैसे मांग रहें है।

यह भी पढ़े: आजादी के 70 साल बाद पहुंचीं इस गांव में बिजली, पूरे गांव में उत्सव का माहौल…  

इतना ही नहीं दोस्तों हाल ही में एक हैकर द्वारा चम्पावत के एक SSB जवान की फेसबुक आईडी हैक कर ली है और आईडी हैक करते ही उस के परिजनों रिश्तेदारों से धन की मांग की जब रिश्तेदारों ने जवान को इस विषय की जानकारी दी तो जवान के रोंगटे खड़े हो गए जिसके बाद बिना कुछ सोचे समझे आईडी को ब्लॉक करवाने के लिए जवान ने एफआईआर दर्ज करा ली है।बता दें कि इस जवान का नाम प्रमोद कुमार शर्मा बताया जा रहा है। जो मूल रूप से उत्तरप्रदेश के देवरिया के रहने वाले हैं। और हाल ही में चम्पावत के पास पंच वाहिनी में ड्यूटी दे रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here