बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मेरठ आर्मी इंटेलिजेंस ने देहरादून के विकासनगर से फर्जी आर्मी जवान को गिरफ्तार किया है। जानकारी मिली है की वह सेना में भर्ती कराने के नाम पर बेरोजगारों को ठगता रहता था। अधिकारिक सूत्रों ने माने तो उसका नाम जोगेंद्र राना है, और वो देहरादून में राजमल राणा, पोस्ट पृथ्वीपुर खेड़ा बालूवाला का रहने वाला है। आरोपी जोगेंद्र से अंकित कुमार के नाम का एक सैन्य कार्ड, फौजी की वर्दी और कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं।
बताया गया है इस आरोपी ने एक फर्जी आधार कार्ड भी बनाया है और आधार कार्ड में उसने फौजी ड्रेस में फोटो लगाई हुई है, वहीं उसका पता हिमाचल प्रदेश के मंडी का लिखा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है की सेना में भर्ती कराने के नाम पर जोगेंद्र गरीब बेरोजगारों को ठगता था,इसके लिए वह मेरठ और देहरादून छावनी एरिया के आसपास लोगों को अपना शिकार बनाता था। भर्ती के लिए लोगों को झांसा देता था, और उनसे पैसे लेता था।
बताया जा रहा है की वो पिछले डेढ़ साल से लोगों को बेवकूफ बनाकर उनसे पैसे लेता था। जानकारी के मुताबिक, आर्मी इंटेलिजेंस आरोपी से ये पूछताछ कर रही है की कहीं इस का ठगी के अलावा कोई खुफिया कनेक्शन तो नहीं है।