सेना भर्ती में फर्जीवाड़ा, भर्ती के नाम पर दर्जनों युवाओं के साथ हो रही ठगी….

0
Forgery with dozens of youth in the name of recruitment in Indian army

Jhunjhunu:- सेना में भर्ती के नाम पर ठगी कर रहे दो व्यक्तियों को पुलिस ने अपनी गिरफत मे ले लिया है। बताया जा रहा है कि यह लोग ये पहले ट्रेनिंग मे युवकों का मन जीत लेते फिर उसके बाद उनसे बहला फुसलाकर 4 किश्तो मे पैसे मंगवाते थे। ये ट्रेनिंग कैंप रांची मे था। जहां वे नवलगढ़ के लोगो के साथ धोखा करते थे। पुलिस ने कहा कि ठग अपनी गैंग बनाकर युवायो को ठगने का काम फ़र्ज़ी पेपर बनवाकर परीक्षा से परिणाम तक ले जाते थे।

इतना ही नही इन्होने राजस्थान के अलावा ओर भी क्षेत्र है जहां ठगी करते है। नवलगढ़ के एक युवक ने अफआईआर दर्ज कर ठगों के खिलाफ मुकदमा करवा दिया है। सीआई सुनील शर्मा ने बताया की मिलिट्री इंटेलीजेंस ने रांची मे लगा फ़र्ज़ी ट्रेनिंग कैंप पर रोक लगा दी है वही पुलिस ने भी मिलिट्री इंटेलीजेंस के साथ मिलकर मामले की छानबीन शुरु कर दी।

READ ALSO: पूर्व सैनिकों की समस्या का निकला हल, CSD कैंटीन के लिए मिले 10 लाख….

READ ALSO: मंगेतर के आत्महत्या करने के बाद सेना के जवान ने भी की खुदकुशी, कहा तुम नहीं तो मैं भी यहां नहीं रहूंगा….

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here