कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के GD कांस्टेबल भर्ती पदों का इंतजार अभ्यर्थियों को लंबे समय से था। 2018 के बाद से यह भर्ती सीधे 2021 में आई है। 17 जुलाई को उनका यह इंतजार खत्म होते हुए GD कांस्टेबल के 25,271 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 31 अगस्त है। भर्ती प्रक्रिया में देरी होने के कारण कई अभ्यर्थियों की उम्र निकल गई, इसीलिए कुछ अभियार्थी उम्र में छूट देने के मांग कर रहे थे। लेकिन उनकी इस मांग को नजरअंदाज कर दिया गया है। यदि आप इस भर्ती के आवेदन कर रहे है तो जल्द ही सफलता के फ्री कोर्स को ज्वॉइन कर इसकी तैयारी शुरू कर दे।
GD भर्ती में यह है उम्र सीमा : इन पदों के लिए अभियार्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम 23 वर्ष की उम्र तक निर्धारित की गई है। इसकी गणना 1 अगस्त 2021 के आधार पर होगा (उम्र 1 अगस्त 2021 तक 18 वर्ष से ज्यादा और 23 वर्ष से कम होनी चाहिए)। READ ALSO:शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, उत्तराखंड में फिर से बंद हो सकते हैं स्कूल, पढ़िए पूरी खबर…
इन अभ्यर्थियों को मिल सकती है छूट : उम्र सीमा में यूं तो कोई छूट नहीं दी गई है लेकिन कुछ आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए थोड़ी बहुत छूट दी गई है, जिसे डाक्यूमेंट्स में प्रस्तुत कर इसका लाभ उठा सकते हैं। इन पदों के लिए एससी-एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 5 साल, ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 3 साल और आयोग द्वारा निर्धारित किये गए अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 3 से 10 साल तक आयु सीमा में छूट दी गई है। इस छूट का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों को अपना आरक्षित श्रेणी का जाति प्रमाण पत्र देना होगा। इस प्रमाण पत्र आवेदन के खत्म होने की तारीख 31 अगस्त 2021 से पहले होनी चाहिए। इसकी जानकारी आपको आधिकारिक वेबसाइट पर मिल सकती है।
READ ALSO: उत्तराखंड में पूर्व सैनिकों के लिए नौकरी का अवसर, 6 से 9 सितंबर के बीच होगी भर्ती…