युवाओं के लिए खुशखबरी जून में होने वाली सेना भर्ती के रजिस्ट्रेशन शुरू..

0
Good news for the youth: Registration of army recruits to be held in June begins.

कोरोना संक्रमण से कई भर्ती रैली पर असर पड़ा है।लेकिन लद्दाख जिले के उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। यहां सेना भर्ती रैली शुरू होने जा रही है और इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी 25 अप्रैल से शुरू हो चुकी है । रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 8 जून 2021 रखी गई है। इस जिले के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सारी जानकारी वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर दी गई है।

साथ ही जिन उम्मीदवारों ने दी गई तारीख से पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, उन्हें अपना जिस्ट्रेशन दोबारा से करवाना होगा। covid के कारण पिछले अधिसूचना को रद्द कर दिया गया है।यह भर्ती रैली 24 जून से 30 जून तक आयोजित की जाएगी आयोजन हेलीपैड ग्राउंड, कारगिल में किया जाएगा।उम्मीदवारों की रजिस्टर्ड में उन्हे तारीख, समय और स्थान सब दे दिया जाएगा।

इस भर्ती रैली के लिए आयु सीमा साढे सत्तरह साल से लेकर 23 साल है। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर चैक कर सभीजरूरी कागजातों को अपने साथ लेकर जाएं। यह भर्ती रैली निम्न पदों पर है – सोल्जर्स सेसमैन (सभी आर्म्स) 8 वीं उत्तीर्ण,सोल्जर ट्रेडसमैन (सभी आर्म्स) 10 वीं पास,सोल्जर क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल,सॉलिडर नर्सिंग असिस्टेंट,सॉलिडर जनरल ड्यूटी (सभी आर्म्स),सॉलिडेयर टेक्निकल|

Also Read This:BSF Recruitment 2021: बीएसएफ में इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर के पदों पर आई भर्ती..पड़े पूरी जानकारी..

Also Read This:दुखद: सेना की गाड़ी के नीचे आने से शादी में जा रही लड़की की दर्दनाक मौत..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here