उत्तराखंड की युवाओं के लिए खुशखबरी ASI समेत 2000 कांस्टेबल के पदो पर भर्ती…

0
Good news for youth of Uttarakhand, including recruitment of 2000 constable posts including ASI

बहुत से युवाओं का सपना होता है पुलिस की नौकरी करना।अपने देश के लिए कुछ अच्छा करने का जुनून रखने वाले नौजवानों के लिए एक अच्छी खबर है। जी हां,चमोली के गोपेश्वर में हुए एक कार्यक्रम में डीजीपी अशोक कुमार ने यह सूचना दी है कि उत्तराखंड पुलिस विभाग जल्द ही नए पुलिसकर्मियों की भर्ती निकालने जा रहा है। यानि पुलिस मुख्यालय ने इसकी तैयारी शुरू कर चुकी है।यह परीक्षा मार्च के महीने में आयोजित की जाएगी।

यह भी पड़िए:उत्तराखंड: चुनाव का भूत इस कदर सवार की दोस्त की बीवी ली उधार,जीतने के बाद बदली नीयत और फिर दोस्त का ही करवा डाला…

जिसमे 2000 कांस्टेबल और 150 एसआई की भर्ती होनी है।अभी पदोन्नति की प्रक्रिया खत्म करवाई जा रही है इसी की वजह से भर्ती की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हो पा रही है।लेकिन यह पदोन्नति प्रक्रिया फरवरी में खत्म हो जाएगी।जिसके बाद मार्च में भर्ती प्रक्रिया भी शुरू होंगी।अभी उत्तराखंड में ऑलवेदर रोड का निर्माण चल रहा है जिसके निर्माण से चारधाम यात्रा के दौरान बहुत फायदे नजर आएंगे। यानि अब नौजवानों को अपना सपना पूरा करने की तैयारी जल्द ही शुरू करनी होगी तभी वह अपना सपना पूरा कर पाएंगे।

यह भी पड़िए:उत्तराखंड: जंगल में गायों को घास चराने गए बुजुर्ग पर जंगली भालू ने किया हमला, बुजुर्ग की हालात काफी नाजुक….

यह भी पड़िए:दुखद: ऑपरेशन के दौरान कटा नवजात का सिर, डॉक्टर नहीं जुड़ा पाए फिर वापस, मां का रों रोकर बुरा हाल…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here