इन 4 जगह के युवाओं को सेना में भर्ती होने का बेहतरीन अवसर मिला, 6 से 14 अक्टूबर के बीच में होगी भर्ती

0
Himachal Pradesh Army bharti in October 2020

हिमांचल प्रदेश राज्य के सिरमौर, किन्नौर, शिमला और सोलन के युवाओं के लिए एक बड़ी खबर आ रही है। यहां के युवाओं के लिए कोरोना काल में भी सेना में भर्ती होने का बेहतरीन अवसर मिला है। बता दें इन चार जगहों के युवा इस भर्ती में आवेदन देकर खुद को भारतीय सेना का हिस्सा बनने के लिये आज़मा सकते हैं। बता दें नोजवानों के लिए इस सुनहरी भर्ती का आयोजन मंडी जिले के पड्डल मैदान में 6 से 14 अक्टूबर के बीच में किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिये बता दें भर्ती सैनिक तकनीकी गोला बारूद निरीक्षक पुरुष, सैनिक तकनीकी उड्डयन, सैनिक तकनीकी उपचार सहायक तथा सैनिक तकनीकी पदों के लिये अनिवार्य रूप से होगी।

यह भी पढ़े: शोएब अख्तर: अगर पाकिस्तान का रक्षा मंत्री होता तो सेना के बजट में इजाफा कर देता, भले ही खुद घास क्यों न खाना पड़े

एक सैन्य प्रवक्ता के मुताबिक कैंडीडेट्स भर्ती के लिए सभी आवश्यक शर्तें और योग्यताओं के लिए भारतीय सेना की ऑफिसियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic पर जाकर देख सकते हैं। यह भर्ती कार्यालय शिमला की ओर से तैयार की गई और आप आधिकारिक सूचना ऑफिसियल वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। सेना के प्रवक्ता ने कैंडिडेट्स का ध्यान इस ओर आकर्षित करवाते हुए कहा है कि जो भी युवा भर्ती के लिए आवेदन देंगे वे सभी दलालों और जालसाजों से दूर रहे भर्ती में पूर्ण रूप से पारदर्शिता का पालन किया जाएगा।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये। गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here