जम्मू- कश्मीर: आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में CRPF के एक अधिकारी समेत कुल 2 कर्मी घायल, पढ़िए पूरी खबर…

0
In an encounter with terrorist in parimpura area one CRPF officer and a jawan injured

सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो सीआरपीएफ कर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर के परिमपुरा क्षेत्र के मल्हूरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो सीआरपीएफ कर्मी घायल हो गए। घायलों में एक उपाधीक्षक और दूसरा कांस्टेबल है।

इससे पहले भी रविवार रात पुलवामा में एक एसपीओ के घर में आतंकी हमला हुआ था। हमले में एसपीओ फैयाज अहमद शहीद हो गए। उनकी पत्नी राजा बेगम की भी गोली लगने से मौत हो गई। जबकि बेटी राफिया गंभीर रूप से घायल है। दरअसल रविवार रात आतंकवादियों ने एसपीओ के घर में घुसकर अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी थी।

READ ALSO: Twitter ने करी देश के नक्शे से छेड़छाड़, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग देश दिखाया…

READ ALSO: किसान की बेटी बनी Deputy SP, पासिंग आउट परेड में मिला स्वार्ड ऑफ ऑनर……

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here