खुद को सेना का जवान बता कर लोगो को लूट रहा था, ऐसे लोगो से सावधान रहिए…

उत्तराखंड देहरादून जनपद से अजीबोगरीब ठगी की खबरें सामने आ रही हैं। जो बेहद ही चौंकाने वाली खबरें हैं। दरहशल देहरादून जनपद में एक ऐसा ठग समूह लगातार लोगों को लूट रहा है

0
In Dehradun, a man was robbing people by saying that he was an army soldier.

उत्तराखंड देहरादून जनपद से अजीबोगरीब ठगी की खबरें सामने आ रही हैं। जो बेहद ही चौंकाने वाली खबरें हैं। दरहशल देहरादून जनपद में एक ऐसा ठग समूह लगातार लोगों को लूट रहा है जो दूसरे लोगों के नाम की फेक आईडी बनाकर उनके वाहन की फ़ोटो खींच कर उनके वाहन का सौदा करके ऑनलाइन ठगी करते हैं जी हां दोस्तों ये ठग ऐसी हैं जिनमें ज्यादातर खुद को भारतीय सेना का हिस्सा बताते हैं। अब तक ये ठग करोड़ों की ठगी कर चुके हैं। देहरादून जिले से ऐसे अनेकों मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिनमें लोग आसानी से इन ठगों के चंगुल में फ़ंस गए और अपने पैसों से हाथ धो बैठे लेकिन लेकिन……..इसके बाद भी देहरादून के लोग असावधानी बरत रहे हैं। इस बात के लिये कतई सतर्क नहीं दिखाई दे रहे हैं।

आर्मी कैंट निवासी व यहां कार्यरत जगन्नाथ प्रसाद के बेटे गोपाल कृष्ण शेखर ने रायवाला पुलिस चौकी पर शिकायत दर्ज करवाई कि उसने ओलक्स पर खुद की मारुति 800 कार रजिस्ट्रेशन नम्बर : UK07DG6039 को बेचने के लिये प्रचार किया लेकिन कुछ दिनों के बाद उसने कार को नहीं बेचने की सोच ली और लिस्टिंग कैंसिल कर दी बता दें इसके बाद एक अन्य आदमी ने गोपाल कृष्ण शेखर की फेक आईडी बनाकर सोशल मीडिया और OlX पर प्रचार करना पुनः शुरू कर दिया। और बहुत सारा पैसा छाप लिया इसके इतना ही नहीं ठग ने खुद को भारतीय सेना का हिस्सा बताया। इसके बाद गोपाल ने साइबर सेल देहरादून की जांच रिपोर्ट आख्या के आधार पर मुकदमा दर्ज करवा लिया जिसमें पुलिस जांच पड़ताल में लग गयी। और जल्द से जल्द इन ठगों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here