पर्ची पर नंबर लिखकर फौजियों को अपने जाल में फंसाती थी युवती, फसने के बाद मालूम चलती थी लड़की की हकीकत..

युवती ने बताया कि फौजी पर्ची उठाने के बाद उसको कॉल करते जिसके बाद आरोपी युवती सेना के जवान को अपनी मीठी मीठी बातों और अपनी तस्वीरें और सोसिला मीडिया की सारि जानकारी फौजी को देकर उसका विश्वास जीत जाती जिसके बाद आरोपी युवती फौजी को मिलने के लिए होटल पर बुलाती

0
In meerut a girl called Indian Army personnel to the hotel and robbed everything from him

खबर मेरठ स है जहां एक युवती फौजियों को हनी ट्रैप में फंसाकर अपना शिकार बनाती थी फिलहाल युवती पुलिस के गिरफ्त में है और पुलिस की पूछताछ जारी है।क्युकी पुलिस को संदेह है कि कहीं युवती ने फौजियों से सुरक्षा संबंधी जानकारी तो नहीं ली|

ये युवती सेना के जवानों को अपने जाल मे फसाने के लिए अलग अलग तरीके अपनाती थी आरोपी युवती ने बताया कि ये शॉपिंग मॉल और सार्वजनिक स्थानों में आयु फौजियों को अपने जाल फांसती थी आरोपी युवती शॉपिंग मॉल और सार्वजनिक स्थानों में आती सेना के जवानों के सामने एक पर्ची फेकती थी जिसमे लिखती थी और उस पर्ची मे अपना नंबर लिख कर कॉल मी लिख देती थी और यही से उसका सेना के जवानों को अपने जाल में फाशने का सिलसिला शुरू हो जाता था।यह भी पड़े:देवभूमि का एक ओर लाल ड्यूटी के दौरान शहीद, 4 महीने बाद होना था रिटायर..

युवती ने बताया कि फौजी पर्ची उठाने के बाद उसको कॉल करते जिसके बाद आरोपी युवती सेना के जवान को अपनी मीठी मीठी बातों और अपनी तस्वीरें और सोसिला मीडिया की सारि जानकारी फौजी को देकर उसका विश्वास जीत लेती जिसके बाद आरोपी युवती फौजी को मिलने के लिए होटल पर बुलाती हाल ही में आरोपी युवती ने मेरठ में एक फौजी को मिलने के लिए होटल में बुलाया था जब फौजी उससे मिलने के लिए होटल पहुंच तो आरोपी युवती ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना ली कर फौजी को बेहोश करके उसका पर्स कर कीमती सामान लेकर होटल से फरार हो गई

लेकिन जब तक फौजी को होश आता तब तक काफी देर हो चुकी थी जब फौजी को इस बात का पता चला कि उसके साथ ये दुर्घटना हुई है फौजी के पैरो तले जमीन खिसक गई जिसके बाद फौजी ने युवती के खिलाफ नौचंदी थाने में सिकायत दर्ज की जिसके बाद पुलिस ने छान बीन सरू करी जिसके बाद पुलिस सबसे पहले उस होटल में गई जहा युवती ने फौजी को मिलने बुलाया था पुलिस ने होटल के सीसीटीवी कैमरे को देखा जिसमे युवती होटल से बाहर निकलती हुई देखी गई जिसके बाद पुलिस आरोपी युवती की तलाश में जुट गई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवती को 23 दिसंबर को शास्त्रीनगर के एक साइबर कैफे से उसके एक साथी के साथ धर दबोचा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here