देश में अब आतंकियों की खैर नहीं। खासकर पाकिस्तान की सीमा से सटे राज्यों में सुरक्षाबलों ने आतंकियों का जीना मुश्किल कर रखा है। आतंकियों के लिये भारतीय सेना यमराज का दूसरा नाम है। खबर आ रही है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को भी ढेर कर दिया है। पुलवामा के काकापोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ अभी भी जारी है।
दोनों ओर से लगातार गोलाबारी और फायरिंग हो रही है। अभी भी सेना के निशाने पर कई सारे आतंकी है जिन्हें मौत के घाट उतारना बाकी है। आतंकियों से निपटने के लिये जम्मू कश्मीर पुलिस भी सुरक्षाबलों का बढ़ चढ़कर साथ दे रही है। जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबल मिलकर काकापोरा इलाके में आतंकियों के खिलाफ इस आपरेशन को अंजाम दे रही है।
जम्मू कश्मीर में इससे पहले भी सेना ने दो आतंकियों को ढेर किया था। यह मुठभेड़ शोपियां में हुई थी। मारे गये दो आतंकियों में से एक हिज्बुल मुजाहिदीन का सदस्य बताया जा रहा है। वह पिछले ही हफ्ते पाकिस्तान से हथियार चलाने की ट्रेनिंग पूरी करके आया था। इस आतंकी का नाम इनातुल्लाह शेख बताया जा रहा है। जो साल 2018 से ही पाकिस्तान में था। वहां वह हथियार चलाने की ट्रेनिंग ले रहा था।