खुशखबरी: मार्च में होने जा रही है भारतीय सेना की भर्ती, कोई भी कर सकता है अप्लाई, देखे नोटिफिकेशन

0
Indian army rally held in March 2021

भारतीय सेना में भर्ती होना बहुत से युवाओं का सपना होता है,जिसके लिए वे दिन रात कड़ी मेहनत करते है। कोरोना काल के दौरान भारतीय सेना में भर्ती रैली का आयोजन नहीं हो पाया।इसीलिए यह सुनहरा अवसर युवाओं को अब मिल रहा है।

जी हां मार्च में इंडियन आर्मी में भर्ती रैली का आयोजन किया जाना है जो कि ओडिशा में आयोजित की जाएगी।इस रैली में अन्य शहरों के युवा भी शामिल हो सकते है।यह रैली 12 मार्च 2021 से लेकर 24 मार्च 2021 तक आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस, कटक में आयोजित की जाएगी।इस भर्ती रैली में शामिल होने के लिए युवाओं को joinindianarmy.gov.in की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।आवेदन प्रक्रिया शुरू 11 जनवरी 2021 से शुरू हुई है और आवेदन कर्ता 24 फरवरी 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए युवा को 8वीं पास, 10वीं पास होना अनिवार्य है साथ ही ग्रेजुएशन व टेक्निकल कोर्स करने वाले युवा भी इसमें अप्लाई कर सकते है। भर्ती रैली निम्न पदो के लिए होगी।

सैनिक ट्रेड्समैन 8वीं पास (Soldier Tradesmen 8th pass)
सैनिक ट्रेड्समैन 10वीं पास (Soldier Tradesmen 10th pass)
सैनिक टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट (Soldier Technical Nursing Assistant)
सैनिक टेक्निकल (Soldier Technical)
सैनिक क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल (Soldier Clerk/ Store Keeper Technical)
सैनिक जेनरल ड्यूटी (Soldier General Duty)
अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट में जाकर अपने उत्तर प्राप्त कर सकते है।

यह भी पड़िए:अगर आपका सपना भी है भारतीय सेना में भर्ती होना, तो जानिए क्या क्या रास्ते है 12वी और ग्रेजुएशन के बाद…

यह भी पड़िए:देश की सबसे छोटी ऑर्गन डोनर बनी 20 महीने की धनिष्ठा, इससे 5 लोगो की जिंदगी बची..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here