युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। यह भर्ती टेरिटोरियल आर्मी में ऑफिसर और सोल्जर के अलग अलग पदों के लिए मांगी गई है। इच्छुक एवं योग्य अभियार्थी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के युवा 21 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, वहीं लद्दाक, पंजाब और जम्मू कश्मीर के युवाओं के लिए 31 अगस्त 2021 तक का समय है। भर्ती रैली सिपाही फार्मा पदों के लिए 16 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित की जायेगी। उत्तर प्रदेश के मऊ, वाराणसी, गोरखपुर, बलिया, आजमगढ़, मिर्जापुर, सोनभद्र, जौनपुर, संत रविदास नगर, चंदौली, देवरीय, गाजीपुर के लिए यह भर्ती रैली रणबांकुरे स्टेडियम, सेना भर्ती ऑफिस वाराणसी में 6 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित की जायेगी।
आयुसीमा की बात करे तो सोल्जर जीडी के पदों के लिए अभियार्थी की आयु सीमा साढ़े 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा सभी अन्य पदों के लिए अभियार्थियों की उम्र साढ़े 17 से 23 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है। अभियार्थी के चयन प्रक्रिया में फिजिकल टेस्ट, मेडिकल और लिखित परीक्षा शामिल है। फिजिकल टेस्ट में अभ्यर्थियों को पुल अप्स बैलेंस 1.6 km की दौड़ और 9 फीट डिच का टेस्ट देना होगा। इसके अलावा भर्ती रैली की आई हुई नोटिफिकेशन में पूरी जानकारी दी गई है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को चैक करें।
इसके साथ ही टेरिटोरियल पदों पर भी आवेदन मांगे गए है, जिसके लिए इसकी आधारिक वेबसाइट jointerritorialarmy.gov.in पर जाकर 19 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। यह भर्ती ऑफिसर पदों के लिए होगी, जिसकी लिखित परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर को किया जाना है।
READ ALSO: उत्तराखंड में पर्यटकों का आतंक, हरियाणा के पर्यटक खुलेआम चला रहे लोगों पर गोलियां, पढ़िए पूरी खबर….