LOC पार कर भारतीय सीमा में घुस आई थी 6 भैंसे, भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को वापस सौंपी..

0
Indian army returned all 6 buffaloes to pakistani army who entered indian soil

जम्मू कश्मीर लाइन ऑफ कंट्रोल पार कर पाकिस्तान से कुछ भैंसे पुंछ में पहुंच गई। 22 मई को पाक अधिकृत इलाके से घास चरते चरते 6 भैंसें सीमा पार कर पुंछ में आ गई। यह हैरानी की बात है कि LOC जैसी कड़ी सुरक्षा वाली सीमा को पार कर 6 भैंसे आखिर इस पार कैसे पहुंच गई। LOC दुनिया की सबसे कड़ी सुरक्षा वाली सीमाओं में से एक है। यहां सुरक्षा बल के जवान चप्पे चप्पे पर तैनात रहते हैं। सीमा पर कांटेदार तारें लगी हुई है। ऐसे में 6 भैंसों का सीमा पार कर इस पार आना हैरानी की बात है।

पाक अधिकृत इलाके के एक गांव में किसी ने भैंसों को चरने के लिए छोड़ रखा था। भैंसों के मालिक को जब उसकी भैंस नहीं मिली तो उसे शक हुआ कि कहीं उन्होंने सीमा पार न कर ली हो। फिर उसने पाकिस्तानी सैनिकों से मदद की गुहार लगाई कि वे उसकी भैंसों को वापस दिला दें। इसके बाद पाक सेना ने भारतीय सेना से इस मामले में बातचीत की।

बता दें, LOC की लंबाई 740 किलोमीटर है। ऐसे में इंसानों को भी यह पता लगाना काफी मुश्किल है कि कौन सा इलाका पाकिस्तान का है और कौन सा इलाका भारत का। तो जानवरों का इसमें क्या ही कसूर है। भैंस भी चरते चरते इधर आ गई। बुधवार को मानवीय आधार पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान सेना को सारी भैंसे लौटा दी। चकंदाबाद मीटिंग प्वाइंट में भैंसों का मालिक भी उन्हें लेने के लिए वहां मौजूद था। अपनी भैंसों को वापस पाकर वह काफी खुश नजर आया।

READ ALSO: किसी के बाप में इतना दम नहीं जो मुझे गिरफ्तार कर सकते, बाबा रामदेव, वीडियो हुई वायरल…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here