नमस्कार दोस्तों आज हमारे औऱ आपके लिए एक बुरी खबर आ रही है। खबर यह है कि उत्तराखंड ने बॉर्डर पर एक वीर सपूत को खो दिया है। वीर सपूत लद्दाख बॉर्डर पर शाहिद हुए। शाहिद जवान का नाम देव बहादुर सिंह बताया जा रहा है।
दोस्तों शहीद के घर पर दुःख का कोहराम पसरा हुआ है। बता दें कि देव बहादुर सिंह उत्तराखंड के किच्छा के गौरिकला के रहने वाले थे। इनकी उम्र अभी मात्र 24 साल की थी जो 4 साल पहले ही सेना में भर्ती हुए थे। इनके पिता का नाम शेर बहादुर है। दोस्तों यह घटना दुखद कर देने वाली है। हुआ क्या की देव बहादुर शनिवार की रात गश्त पर थे। जहां जवान का पांव अचानक जमीन में बिछी लैंडमाइन पर पड़ गया। देखते ही देखते यह वीर सपूत धमाके में शहीद हो गया।
यह भी पढ़े:आदमखोर तेंदुए ने आंगन में बैठी 16 साल की बच्ची पर किया हमला, पूरे गांव में मचा हड़कंप
शहीद देव बहादुर सिंह ने सन 2016 में सेना में कदम रखा था। वह सेना में 6/1 गोरखा राइफल्स में शामिल थे। शहीद देव बहादुर लोग तीन भाई और एक बहन है। देव बहादुर का बड़ा भाई भी सेना का हिस्सा है।इनके भाई ने बताया कि घटना रात को गश्त लगाने के समय हुई। और रात 11 बजे को इनके परिवार वालो तक सूचना पहुंचाई गई तब से परिवार में दुख का माहौल है।इस दुखद घड़ी में ईश्वर इनके परिवार को दुख को सहने की क्षमता दें।
दोस्तो भारत के तमाम पिछड़े गांव है जहां कोई भी मीडिया नहीं पहुंचा वहां की खबरों को देशवासियों तक पहुंचना हमारा काम है,आप भी हमारा हौसला बड़ाईए और हमको गूगल न्यूज़ पर आज ही फॉलो करें….Dainik Circle News par