सेना की अक्टूबर में बड़ जाएगी ताकत, मिलने जा रहा है ये खास हथियार…

खबर सेना की तरफ से है बताया जा रहा है कि भारतीय सेना को अक्टूबर में खाश हथियार मिल सकता है जिससे भारतीय सेना पहले के मुकाबले और भी ज्यादा ताकतवर हो जाएगी।

0
Indian army will get 20000 ak 203 rifle from Russia in October

खबर सेना की तरफ से है बताया जा रहा है कि भारतीय सेना को अक्टूबर में खाश हथियार मिल सकता है जिससे भारतीय सेना पहले के मुकाबले और भी ज्यादा ताकतवर हो जाएगी। सूर्तो के हवाले से खबर आ रहीं है कि भारतीय सेना को पहली एके 203 राइफल अक्टूबर तक मिल सकती है।और इस को एक साथ भारत के प्रधानमंत्री और रूसिया के राष्ट्रपति पुतिन दोनो एक साथ लॉन्च कर सकते है।बताया जा रहा है कि सुरु को 20 हजार राइफल रूस से बन कर आयेगी और बाकी की राइफल भारत में ही बनाई जाएगी एक प्रोजेक्ट के तहत शुरुवात में साढ़े साथ लाख राइफल बनाई जाएंगी

आपको बता दे इस प्रोजेक्ट पर भारत और रूस ने साल 2018 में हस्ताक्षर किए थे अब इससे हमारी सेना की ताकत और भी ज्यादा बढ़ जाएगी क्युकी भारतीय सेना को काफी लंबे अरसे से इसकी तलाश थी जो कि अब पूरी होने जा रहीं है।

यह भी पढ़े:Garhwal Rifles: देश सेवा की कसम खाकर 191 जवान भारतीय सेना में हुए शामिल…

वहीं अब रख्शा मंत्रालय ने भी इस प्रोजेक्ट में तेजी लाने को कहा है क्युकी जो राइफल भारत में बनाई जाएंगी उसमे से 6लाख 70 हजार राइफल की जरूरत तो सेना को है बाकी राइफल्स और सुरक्षा बलों के लिए बनाई जाएंगी|

हमारी पत्रकारिता को समर्थन करे ,संकटकाल में तो और भी अधिक
हम अपनी पत्रकारिता को तभी जारी रख सकते है जब आप हमारी रिपोर्टिंग ,लेखन,और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करेंगे…
अभी Star पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here