- विदेशों में फंसे करीब 2 लाख भारतीयों को सरकार स्पेशल विमानों द्वारा वापस लाएगी
- सरकार ने साफ कर दिया है कि वापस आने के लिए विमान का खर्चा नागरिकों को ही उठाना पड़ेगा
- ऑपरेशन समुद्र सेतु द्वारा भारतीयों को वापस लाने के लिए मालदीव रवाना हुए नौसेना के जहाज
विदेशों में फंसे करीब 2 लाख भारतीयों ने देश लौटने के लिए सरकार से संपर्क सादा है जिनके वापस आने का प्लान भी सरकार ने तैयार कर लिया है, विदेशों में फंसे भारतीयों को अलग अलग चरण में वापस लाया जाएगा जिसमें पहले चरण में 7 मई से 13 मई के बीच 64 उड़ानों के जरिये करीब 15 हज़ार भारतीयों को विदेश से स्वदेश लाया जाएगा जिनमें ज्यादातर उड़ाने सऊदी अरब, कुवैत, क़तर, बहरीन और ओमान जैसे खाड़ी देशों से लोगो को वापस लाया जाएगा और साथ ही अमेरिका, ब्रिटेन, मलेसिया, सिंगापुर, फिलीपीन्स और बांग्लादेश से भी भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए विमान भेजे जाएंगे हालांकि सरकार की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि विदेश से लौटने वाले लोगो को यात्रा का खर्चा खुद उठाना होगा और भारत लौटने के बाद उन्हें क्वारंटाइन समेत सभी दिशा निर्देशों का भी पालन करना होगा।
वहीं भारतीय नौसेना ने भी UAE और मालदीव में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन “समुद्र सेतु” की शुरुआत की है, आपको बता दे इस ऑपरेशन के तहत पहली बार में 1000 भारतीयों को वापस लाया जाएगा और मालदीव से भारतीयों को लाने के लिए नौसेना के जहाज रवाना भी हो गए हैं, वहीं मालदीव में भारतीय एम्बेसी उन सभी भारतीयों की सूची तैयार कर रही है जो नौसेना के जहाज से भारत वापस आना चाहते हैं और नौसेना के इन जहाजों में जांच और दूसरी मेडिकल सुविधाओं के भी पूरे इंतज़ाम किये गए हैं।