श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटे से अतांकियो के खात्मे के लिए सेना का अभियान जारी है जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है सेना ने रविवार को कुपवाड़ा में 5 अतांकियो को मार गिराया है इसके साथ ही सेना का तलाशी अभियान जारी है सेना कुपवाड़ा के जंगलों में और आतंकियों की खोज बीन कर रही है
रविवार सुबह नियंत्रण रेखा के पास जंगलों में आतंकवादियों की तलाश की जा रही थी तलाशी कें दौरान जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें जवानों ने जवाबी कार्यवाही करते हुए 5 आतंकियों को मार गिराया है इसके चलते सेना ने पीछे 24 घंटे में 9 आतंकवादियों को मार गिराया है जिनमे से 4 आतंकवादियों को दक्षिण कश्मीर में ढेर किया और 5 आतंकवादियों को नियंत्रण रेखा के पास ख़तम किया ये सभी आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे जिसको सेना ने जवाबी कार्यवाही करते हुए नाकाम साबित किया और आतंकवादियों को मार गिराया।
सेना की 8 जाट रेजिमेंट ने गुगुलदार तीन बहक इलाके में तलाशी अभियान चलाया था सेना को मिली जानकारी के मुताबिक इस इलाके में अतंकवादी घुस आए है जो सीमा पार करने की फिराक में थे सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें अतांकी मारे गए सेना ने इस कार्यवाही में हवाई अभियान भी चलाया क्युकी जंगल काफी घने है जिससे आतंकियों को दुंडने में मुश्किल आ रही थी ।