कुमाऊं रेजिमेंट का जवान हुआ शहीद,परिवार वालो का रो रों कर बुरा हाल

0

उत्तराखंड को वीर भूमिं के नाम से भी जाना जाता है।क्युकी यह हर तीसरे या चौथे परिवार में से आपको एक परिवार का सदस्य भारतीय सेना में मिलेगा।वहीं खबर उत्तराखंड से आ रहीं है। उत्तराखंड का एक लाल फिर से बॉर्डर पर शहीद हो गया है।खबरों के मुताबिक शहीद जवान उत्तराखंड का पिथौरागढ़ का रहने वाला था।शहीद जवान का नाम दीपक बताया जा रहा है। दीपक जम्मू कश्मीर में बॉर्डर पर शहीद हुए है।दीपक डसिला कुमाऊं रेजिमेंट (kumaun Regiment)  के जवान थे और आजकल दीपक डसीला राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे|आगे भी पड़े।

यह भी पढ़े: झारखंड सरकार ने गालवान घाटी में शहीद सैनिकों के परिजनों को मुफ्त जमीन देने का वादा किया

बताया जा रहने कि दीपक को एक दम। से ऑन ड्यूटी बॉर्डर पर हार्ट अटैक आया और उन्होंने दम तोड़ दिया केसे ही ये खबर दीपक के परिवार जनों को मिली परिवार समेत पूरे गांव में सोक की लहर है परिवार वालो का रों रों कर बुरा हाल है।खबर के मुताबिक दीपक की पिछले साल ही शादी हुई थी और वो शहीद हो गए है।दीपक दशिला कुमाऊं रेजीमेंट (kumaun Regiment)में के जवान थे और इन दिनों दीपक राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here