उत्तराखंड के लाल शहीद जवान अमित अण्थवाल जो की जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हुए थे मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पौड़ी के रासी स्टेडियम में पहुंचा। उनके पार्थिव शरीर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनको नाम आखों से श्रद्धांजलि दी शहीद जवान अमित अण्थवाल की छह माह बाद शादी होने वाली थी पूरा परिवार उनकी शादी की तयारी में जुटा हंठा उनके माता पिता अपने बेटे की शादी को लेकर आखो में सपने संजोए हुए थे उनको क्या पता था की उनका बेटा शहीद हो कर तिरंगे में लिपटकर आएगा
वहीं उनकी शहादत की खबर सुनकर पूरा गांव उमड़ उठा अलग अलग गावों से लोग इकट्ठा होने लगे उनके माता पिता की आखे नम हो गईं क्युकी जिस बेटे की छह माह बाद शादी होनी थी वो अब इस दुनियां में नहीं रहा लेकिन पिता को अपने बेटे की शहादत पर गर्व भी है
वहीं शहीद जवान को पुलिस और सेना के जवानों ने सलामी दी शहीद जवान अमित अण्थवाल का अंतिम संस्कार ज्वालपा देव मंदिर में किया गया शहीद अमित पौड़ी जिले के कलजिखाल ब्लॉक के कोला गांव के रहने वाले थे पूरा का पूरा गौ भारत माता की जयकारे से गूंज उठा माता पिता का रो कर बुरा हाल था पिछले साल जुलाई में उनकी सगाई हुई थी ऑक्टोबर में उनकी शादी होनी थी लेकिन इससे पहले ही उन्होंने देश सेवा के अपनी जान न्योछावर कर दी ।