जम्मू-कश्मीर की बेटी मावया सूदन बनीं पहली महिला फाइटर पायलट, LOC के पास है गांव, आप भी दे बधाई…

0
Mawya Sudan became first female fighter pilot from jammu and kashmir

भारतीय एयरफोर्स में शामिल होकर मावया सूदन (Mawya Sudan) जम्मू कश्मीर की पहली महिला फाइटर पायलट बनी। मावया ने जम्मू कश्मीर का नाम रोशन कर दिया है। अभी भी भारतीय एयरफोर्स में ज्यादा महिलाएं शामिल नहीं है। एयरफोर्स में शामिल होकर मावया देश की 12वी महिला फाइटर पायलट बनी है।

बता दें, मावया जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले की निवासी है। LOC के पास मावया का गांव लंबेरी पड़ता है। शनिवार को हैदराबाद स्थित एयरफोर्स एकेडमी के संयुक्त स्नातक परेड समारोह में मावया एयरफोर्स में फाइटर पायलट के रूप में शामिल हुई। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एयरफोर्स चीफ आरकेएस भदोरिया भी शामिल थे।

देश भर से मावया को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाइयां दी जा रही है। जम्मू कश्मीर के प्रशासन अधिकारियों समेत कई जानी मानी हस्तियों और राजनेताओं ने भी मावया को बधाइयां दी। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिंह ने भी ट्वीट कर मावया को बधाई दी।

READ ALSO: बड़ी खबर: 3 पुलिसकर्मियों, 2 पार्षदों और 2 नागरिकों की हत्या में शामिल लश्कर-ए-तैयबा का टॉप आतंकवादी को सेना ने किया ढेर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here