दुखद: BSF के जवान और उसकी पत्नी पर कट्टे के बट्ट से हमला कर बदमाशों ने लूटा लाखों का माल..

0
Miscreants looted goods worth lakhs by attacking a BSF jawan and his wife with a dagger

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर से चोरी की वारदात सामने आयी है। जहाँ ग्वालियर से बाइक में सवार होकर टेकनपुर जा रहे BSF के जवान और उनकी पत्नी से बदमाशों सामान छीन लिया। हाईवे पर बदमाशों ने उन पर हमला कर कट्टे की बट और डंडों से उन्हें पीट दिया। आरोपी उनसे क़रीब 2 लाख रुपये के गहने, 5000 कैश और मोबाइल फ़ोन लूटकर ले गए। यह घटना रविवार रात क़रीब 10 बजे झाँसी रोड हाईवे में घटी। बदमाश जब हवलदार और उसकी पत्नी से लूट रहे थे तो अब हवलदार ने इस बात का विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें डंडे से पीट दिया। इस घटना में हवलदार को काफ़ी चोट आयी है और उनका हाथ भी फ्रैक्चर हो गया है। बिलौआ थाने में उन्होंने लुट का मामला दर्ज करवाया है।

आपको बता दें कि टेकनपुर BSF कैम्पस निवासी राकेश शर्मा BSE में बतौर प्रधान आरक्षक के पद पर तैनात हैं। रविवार को वह अपनी पत्नी के साथ अपनी बेटी के लिए आगरा रिश्ता देखने जा रहे जा रहे थे। ग्वालियर से आगरा उनकी ट्रेन थी वह स्टेशन तक बाइक में सवार होकर जा रहे थे। आगरा से वापस आकर वह टेकनपुर अपने घर बाइक में सवार होकर जा रहे थे। जैसे ही वह विक्की फ़ैक्ट्री के पास पहुँचे वैसे ही बाइक में तीन युवक सवार होकर उनको क्रॉस करते हुए निकलते हैं। राकेश को लगा कि यह कोई गुंडे बदमाश होंगे इसलिए उत्पात मचा रहे हैं।

एक बार फिर बाइक सवार उनके पास आए और इस बार बदमाशों ने उनकी पत्नी की साड़ी खींची। पत्नी की साड़ी खींचने की वजह से उनकी गाड़ी असंतुलित हो गई और जैसे ही उन्हें गाड़ी रोका तो बदमाशों ने उन पर कट्टा तान दिया। दूसरे बदमाश ने झपट्टा मारकर उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन खींच ली। जब हवलदार ने इस वाक्य का विरोध किया तो उन्होंने डंडों से हवलदार को पीट दिया। सोने की चेन के साथ साथ बदमाशों ने उनकी पत्नी से सोने की अंगूठी, हाथ घड़ी और एक मोबाइल भी लूट लिया।

इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक में सवार होकर वहाँ से भाग निकले। हवलदार के पास बचे मोबाइल से पत्नी ने अपने बेटे और पुलिस को घटना की सूचना दी। घायल राकेश का इलाज करवाने के बाद B बिलौआ पुलिस ने मामला लूट का मामला दर्ज कर लिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने हाईवे से लेकर बिहार तक बदमाशों को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया लेकिन उनके बदमाश उनके हाथ नहीं आ पाए। पुलिस अब रेलवे स्टेशन से लेकर हाईवे तक सारे CCTV कैमरा खंगाल रही है।

READ ALSO: सेना में भर्ती होने के लिए दोस्तो संग दौड़ लगा रहा था युवक, कार ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत….

READ ALSO: उत्तराखंड: पहले कहा नमस्ते आंटी, फिर चैन झपटकर हो गया फरार, आंटी देखते रह गई…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here