शहीद के पलानी के पार्थिव शरीर को देर रात उनके परिजनों को सौंपा गया, शहीद को पूरे राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गयी

0

हवलदार के पलानी के पार्थिव शरीर को गुरुवार सुबह तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में उनके गाँव कडाकलुर (Kadakalur) में पूरे सम्मान के साथ भेजा गया। आपको बता दें, पलानी उन 20 शहीदों में से एक थे जिनकी सोमवार की रात लद्दाख के गालवान में चीन की आर्मी के साथ खूनी संघर्ष में मौत हो गई थी।

पलानी का शव बुधवार को लगभग 11 बजे मदुरै हवाई अड्डे पर पहुंचा। यह शव मदुरै के कलेक्टर टी.जी विनय, सांसद सु वेंकटेशन, रक्षा अधिकारियों, दक्षिण क्षेत्र के पुलिस आदि द्वारा प्राप्त किया गया। उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि दी।

शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया और सड़क मार्ग से कड़ाकलुर ले जाया गया। देर रात सैकड़ों लोग अपने गांव में नायक के पार्थिव शरीर की प्रतीक्षा कर रहे थे। गुरुवार की सुबह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एल मुरुगन ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़े: ओडिशा के जंगलों में फिर एक वयस्क हाथी की मौत, हाथी के शरीर पर कई गोलियों के निशान मिले

सुबह 7 बजे के आस-पास शहीद पलानी के शव को दफनाने के लिए, सेना के जवानों ने शव यात्रा निकाली। शव को 21 राउंड फायरिंग और पूरे राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गयी।

रामनाथपुरम के जिला कलेक्टर एम वीरा राघव राव ने शहीद की विधवा वनथिदेवी को 20 लाख रुपये का चेक सौंपा। तमिलनाडु सरकार ने भी 20 लाख रुपये के मुआवजे और पलानी के परिवार को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here