आखिर जम्मू कश्मीर के कई क्षेत्र हमारी सेना की कड़ी मेहनत और कुर्बानियों के चलते ,आतंकवाद से मुक्त हो गए हैं। इसे हमारे जवानों की एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा सकता है। बता दें कि जम्मू कश्मीर में जो भी आतंकी एंट्री मारते हैं। हमारी सेना उनको पल भर में निस्तनाबूत कर देती है। यही सबसे बड़ी है कि आज जम्मू कश्मीर से आतंक का दबदबा कम होता जा रहा है। अब आतंकी भारतीय सेना के सामने घुटने टेकने के लिये मजबूर हो गए है। शायद उनको भी भारतीय सेना के पराक्रम का अंदाज़ा लग चुका है।
उत्तरी कमांड के सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल Y.K. जोशी जी बताते हैं कि हमारी सेना उन आतंकियों को 20-30 दिनों में मौत के घाट उतार देती है जो नए आतंकी आतंक की ट्रेंनिंग लेकर घुसपैठ करते हैं।साथ ही Y.K. जोशी जी का कहना है कि आतंकवाद के विरुद्ध कड़ी सावधानी को फॉलो किया जा रहा है। अक्सर आतंकवादियों द्वारा आम लोगों को टारगेट किया जाता है। औऱ आतंकवादी सेना की दृष्टि से ओझल हो जाते हैं। लेकिन अब चाहे कुछ भी आतंकियों को कुछ भी करके खदेड़ना है।
यह भी पढ़े:SSB के जवान की फेसबुक आईडी हैक, हैकर ने जवान से करी पैसों की मांग
जोशी जी बताते हैं की आतंकियों का सफाया करने के लिये निरंतर प्रयास किया जा रहा है लेकिन इस प्रयास में प्राथमिकता यह होगी कि आम आदमी को आतंकी निशाना न बनाये। कुछ ही दिनों में कश्मीर घाटी से आतंकियों को पूरी तरह से साफ कर दिया जाएगा जो कि भारत के लिये औऱ कश्मीर के लोगों के लिए अच्छी खबर हो सकती है।