पाकिस्तान ने रामपुर सेक्टर में फिर किया सीजफायर उल्लंघन, जवाबी कार्यवाही में 2 जवान शहीद और 6 घायल हो गए, पढ़े पूरी खबर…

0
  • रामकोट सेक्टर में फिर से पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया
  • पिछले 4 महीनों में भारतीय सेना ने 70 आतंकियों को ढेर किया
  • सेना प्रमुख ने कहा कोविड-19 की वजह से आतंकियों को मारने के ऑपरेशन में कोई कमी नहीं आ रही है

कोरोना के दौर में दुनिया इस महामारी से जंग लड़ रही हैं लेकिन पाकिस्तान न तो अपनी आवाम की फिक्र कर रहा है और न ही अपनी पुरानी नापाक हरकतों से बाज आ रहा है, पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है, कल फिर पाकिस्तान ने रामपुर सेक्टर पर सीजफायर का उल्लंघन किया जिसमे भारत की ओर से जवाबी कार्यवाही में पाकिस्तान को फिर मुँह की खानी पड़ी लेकिन इस कार्यवाही में 2 जवान शहीद और 6 घायल हो गए। अप्रैल से अब तक भारतीय सेना 29 आतंकियों का एनकाउंटर कर चुकी है जबकि अगर बात करें साल 2020 में मारे गए कुल आतंकियों की तो भारतीय सेना ने पिछले 4 महीनों में कुल 70 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है।

पाकिस्तान की ओर से आतंकी साजिश और सीजफायर उल्लंघन के ये मामले हर महीने अलग अलग दिनों में सामने आते रहे हैं और हर बार भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब भी दिया, वहीं सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने साफ किया है कि कोविड-19 की वजह से आपरेशन में कोई कमी नहीं आयी है और लगातार आतंकियों को घाटी में खत्म किया जा रहा है, एक तरफ वो आतंकी जो जम्मू कश्मीर में पहले से ही भारत के खिलाफ साजिश रचने में जुटे हुए हैं और दूसरी ओर वो आतंकी जो पाकिस्तान से लगातार भारत में घुसने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अच्छी खबर यह है कि भारतीय सेना दोनों तरफ से आतंकवादियों को मौत के घाट उतारने के लिए पूरी तरह तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here