बुधवार को एक ऑपरेशन को अंजाम देते हुए पंजाब पुलिस ने दो गैंगस्टरों को मार गिराया। दोनों आरोपियों की पंजाब पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी। इन दोनों गैंगस्टरों के उपर दो पुलिस अधिकारियों की हत्या का आरोप था।
पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि गैंगस्टर जयपाल सिंह और जसप्रीत सिंह ने पंजाब पुलिस के 2 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) की हत्या की थी। काफी समय से पुलिस इनकी तलाश में थी। अब एक ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने कोलकाता में दोनों आरोपियों को मार गिराया।
बताया जा रहा है कि कोलकाता पुलिस की मदद से पंजाब पुलिस इन दोनों गैंगस्टरों को मार गिराने में कामयाब रही। पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों गैंगस्टरों को कोलकाता में ढेर कर दिया गया है।
पंजाब पुलिस के ऑर्गनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट (OCCU) की एक टीम को भी इस ऑपरेशन में शामिल किया गया था। दरअसल 15 मई को लुधियाना जिले के जगरांव में 2 एएसआई भगवान सिंह और दलविंदर सिंह की न्यू ग्रेन मार्केट में दोनों गैंगस्टरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
READ ALSO: घर में ढूंढ लें 50 पैसे का यह सिक्का, आपको झट से बना देगा लखपति..