कोरोना के कारण कई पदों में भर्ती नहीं हो पाई है। बहुत से रिक्त पदों के लिए के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है लेकिन अभी तक उन पदों के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया गया है। बता दें, कर्मचारी चयन आयोग यानि SSC ने भी जीडी कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए 40000 रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था लेकिन इसके लिए भी अभी कोई अपडेट नहीं दिया गया है।
इस भर्ती में सीआरपीएफ, आईटीबीपी, असम राइफल्सए और बीएसएफ के रिक्त पद है। इसका नोटिफिकेशन मार्च में जारी किया जाना था, लेकिन उस अन्य यह नहीं हो पाया इसके बाद करना के चलते यह नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया। अब सभी अभ्यर्थियों को इसके नोटिफिकेशन का बेसब्री से इंतजार है।
कहा जा रहा है कि अब यह नोटिफिकेशन जुलाई में जारी किया जाएगा, जिसके लिए 10 एवं 12 पास के अभियार्थी आवेदन कर सकेंगे। इन पदों के लिए मेडिकल टेस्ट, फिजिकल टेस्ट,लिखित एग्जाम होंगे। इन्ही परीक्षा के द्वारा अभियार्थियों का चयन किया जाएगा। इसके अलावा अभियार्थी का डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन भी होना है। नोटिफिकेशन के जारी होने के बाद सारी सूचना नोटिफिकेशन के साथ दे दी जाएगी।
READ ALSO: उत्तराखंड: सावधान पुलिस में भर्ती के नाम पर हो रही है ठगी, यहां युवक से ठगे 1 लाख रुपए..