जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की कमर तोड़कर रख रखी हुई है। इसी बीच आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक बड़ा आतंकी ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि मारा गया यह आतंकी देश में कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में शामिल था। सुरक्षाबलों को खबर मिली थी कि हंदवाड़ा में क्रालगुंड के पाजीपोरा-रेनान इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। जिसके बाद एक ऑपरेशन चलाया गया।
मारे गए आतंकी का नाम मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबैद है। हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में यह मारा गया। बताया जा रहा है कि उबैद हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी-संगठन का सबसे पुराना और शीर्ष कमांडरों में एक था। कश्मीर के आईजीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक टॉप कमांडर आतंकी मारा गया है।
One of the oldest & top-commander of Hizbul Mujahideen terror-outfit Mehrazuddin Halwai @ Ubaid got neutralised in Handwara encounter. He was involved in several terror crimes. A big success: IGP Kashmir
— ANI (@ANI) July 7, 2021
READ ALSO: महिला कांस्टेबल ने SHO से परेशान होकर लगाई फांसी, देखिए महिला का सुसाइड नोट..