छत्तीसगढ़ में कल रात नक्सली हमले में SI श्याम किशोर शर्मा हुए शहीद हालांकि 4 नक्सली भी मारे गए

0
Indian Army
  • छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
  • मुठभेड़ में SI श्याम किशोर शर्मा हुआ शहीद जबकि 4 नक्सली भी मारे गए
  • मारे जाने वाले नक्सलियों में 2 पुरुष और 2 महिलाएं थी

 

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में थाना प्रभारी शहीद हो गए लेकिन इस मुठभेड़ में जवानों ने 4 नक्सलियों को भी मार गिराया जिसमें 2 पुरुष और 2 महिला नक्सली शामिल थे, आपको बता दें मारे गए नक्सलियों से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। पुलिस और नक्सलियों के बीच ये मुठभेड़ कल देर रात को हुई थी, दरअसल पुलिस की स्पेशल टीम को नक्सलियों के परधौनी गाँव के आस पास होने की सूचना मिली थी जिसके बाद मदनवाड़ा थाने की एक स्पेशल टीम उस इलाके पर सर्चिंग पर निकली थी लेकिन कल रात करीब 11:30 बजे अचानक नक्सलियों से पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गयी है।

इस मुठभेड़ में SI श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए हालांकि इस मुठभेड़ में जवानों ने 4 नक्सलियों को बजी मार गिराया और उनके पास बड़े पैमाने पर हथियार भी बरामद गए, हथियारों में AK-47, SLR आदि जैसे बंदूक शामिल थी, बताया जा रहा है कि वहां इलाके पर 40 से 45 नक्सली मौजूद थे लेकिन इस मुठभेड़ के दौरान ही सब नक्सली जंगलों में भाग गए जिसके बाद पुलिस को मुठभेड़ वाली जगह पर 4 नलसलियों के शव भी मिले, जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश भघेल को इसकी खबर मिली तो उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि
“राजनांदगांव के मदनवाड़ा के पास परधौनी गाँव में पुलिस और नक्सलियों के मुठभेड़ के दौरान मदनवाड़ा के थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा की शहादत का समाचार दुखद है। मैं उनकी शहादत को नमन करता हूँ, ईश्वर उनके परिवारजनों को हौंसला दे”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here