श्रीनगर के सैदापोरा ईदगाह इलाके में देर शाम आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी पर उसके घर के बाहर हमला कर डाला। इस आतंकी हमले में पुलिसकर्मी शहीद हो गया। फिर अतिरिक्त जवानों ने मौके पर आकर पूरे इलाके को घेर लिया। जवानों ने इलाके को घेर कर एक सर्च ऑपरेशन भी चलाया लेकिन आतंकियों का कुछ पता नहीं चल पाया।
बताया जा रहा है कि शहीद पुलिसकर्मी का नाम जावेद अहमद है। वह सैदा पोरा इलाके का निवासी था और वहां एक अफसर के साथ बतौर पीएसओ तैनात था। ड्यूटी के बाद जब शाम को वह घर आया। तो पहले से ही कुछ आतंकी घात लगाकर बैठे हुए थे। उन्होंने पुलिसकर्मी पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद आतंकी वहां से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कई बड़े पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि आतंकी किसी वाहन पर सवार थे। और फायरिंग के बाद वे वाहन में ही फरार हो गए। पिछले कुछ दिनों से आतंकी हमले लगातार तेज हो गए हैं। इसको देखते हुए कश्मीर में सुरक्षा को मजबूत किया जा रहा है।
READ ALSO: क्या 10 हफ्तों के अंदर सिक्स पैक मुमकिन है, जानिए BSF जवानों के इस वायरल तस्वीर की सच्चाई..