- 11 मई को जेशए मोहम्मद भारत में आतंकी हमले की रचा रहा है शाजिश
- लीपा और नीलम घाटी के रास्ते 18 आतंकी कर सकते हैं घुसपैठ
- सेना, CRPF और जम्मू कश्मीर ने मिलकर रियाज़ नायकु और उसके एक साथी को मार गिराया
जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बल की कार्यवाही से आतंकी संगठन जेशए मोहम्मद ने भारत में बड़े हमले की साजिश रची है, सूत्रों के मुताबिक जेशए मोहम्मद इसी महीने 11 तारीख को भारत में आतंकी हमले की फिराक में हैं और इसके लिए जेशए मोहम्मद ने तालिबान से हाथ मिला लिया है, बताया गया है कि हमले के लिए आतंकियों के 3 ग्रुप बनाये गए हैं जिनमे कुल 18 आतंकी शामिल है और आतंकियों को भारत में घुसपैठ करवाने का जिम्मा जैश के कमांडर मुख्ति अज़हर कश्मीरी को सौंपा गया है, खबर है कि आतंकी लीपा घाटी और नीलम घाटी के रास्ते भारत में दाखिल हो सकते हैं और 11 मई को जम्मू कश्मीर के उधमपुर, डोडा और कठुआ में एक साथ हमला कर सकते हैं।
जेशए मोहम्मद का भारत के खिलाफ आतंकी हमले का एक कारण यह भी है कि भारतीय सेना, CRPF और जम्मू कश्मीर पुलिस ने मिलकर मोस्ट वांटेड आतंकी रियाज नायकु और उसके एक साथी को मार गिराया, रियाज़ नायकु का मारा जाना जेशए मोहम्मद के लिए इसलिए भी चिंता की बात है क्योंकि रियाज़ नायकु A++ कैटेगरी का आतंकी था जिसकी तलाश लंबे वक्त से भारतीय सेना कर रही थी, जुलाई 2016 में बुरहान वानी के मारे जाने के बाद रियाज़ को हिजबुल मुजाइद्दीन ने अपना पोस्टर बॉय बनाया और इसने घाटी में कई आतंकी गतिकविधियों को अंजाम दिया, बताया जा रहा है कि रियाज़ नायकु घाटी के युवाओं को बरगलाकर और धमकाकर अपने आतंकी संगठन में शामिल करवाता था।