दिल्ली पुलिस की शारीरिक परीक्षा देने पहुंचा अभ्यर्थी का बढ़ा भाई, ऐसे आया सच सामने…

0
The elder brother of the candidate reached for the physical examination of Delhi Police

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा : आपको बता दें कि सीआईएसएफ एसएसजी कैंप, सुत्याना, थाना इकोटेक-3 में चल रही उपनिरीक्षक सीएपीएफ भर्ती 2020 PET/PST परीक्षा चल रही है, जिसमे पुलिस ने दो युवकों को फर्जी रूप से पेपर देते हुए पकड़ा है। पहले व्यक्ति का नाम राहुल मीणा है जो अलवर राजस्थान का निवासी है। बताया जा रहा है कि लिखित परीक्षा में रवि कुमार आया हुआ था, जिसमे वह पास भी हो गया लेकिन जब शारीरिक परीक्षा देने की बात आई तो उसकी जगह पर रवि का बड़ा भाई राहुल मीणा आया हुआ था।

इस बात का खुलासा अभ्यर्थी की फोटोग्राफ मिलाने और लिखावट में अंतर आने से हुआ। खुलासा होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा इकोटेक-3 पुलिस ने भी एक युवक को दिल्ली पुलिस उपनिरीक्षक की परीक्षा देते हुए पकड़ा। सीआईएसफ एसएसजी कैंप, सुत्याना, ग्रेटर नोएडा में दिल्ली पुलिस में दरोगा भर्ती भी चल रही है जिसके लिए शारीरिक परीक्षा भी रखी गई।

हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला शेखर देशवाल भी इसकी परीक्षा देने के लिए पहुंचा लेकिन जांच पड़ताल के समय पता चला कि इस भर्ती की लिखित परीक्षा में शेखर की जगह किसी और ने यह परीक्षा दी। लेकिन शारीरिक परीक्षा के लिए शेखर खुद ही आ पहुंचा। इसके बाद उसके छाया प्रतिफोटो, प्रवेश पत्र, आधार कार्ड भी बरामद हुए। मामले में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल द्वारा बताया गया कि दोनों आरोपी अलग परीक्षाएं देने आए थे। इसके अलावा दोनो के खिलाफ धारा 120 B, 417, 420, 419 आईपीसी और 3/9/6/10 उत्तर प्रदेश परीक्षा अधिनियम के तहत थाना इकोटेक-3 गौतमबुद्धनगर पर भी मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। साथ ही मामले की जांच पड़ताल चल रही है।

READ ALSO: पाकिस्तानी ने कहा- माधुरी दीक्षित हमें दे दो, इस पर कैप्टन विक्रम बत्रा ने दिया यह करारा जवाब…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here