हिंसक झड़प में वीर भूमि का लाल हुआ शहीद परिवार वालों का है अब रों रों कर बुरा हाल,पीछे छोड़ गया अपने बीमार बूढ़े मां बाप को

0
Indian Army

भारत चीन के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत ने अपने 20 जवानों को खोया है। वहीं आपको बता दे इस हिंसक झड़प में शहीद होने वाला एक जवान वीर भूमि का भी था।शहीद जवान के परिवार वालों को अपने शहीद बेटे पर गर्व है और परिवार वालो ने सरकार से चीन को करारा जवाब देने को कहा है।भारत और चीन के बीच LAC पर पिछले कुछ महीनों से काफी तनाव चल रहा था।इस तनाव को चलते दो सेनाओं के सैन्य अधिकारियों को मीटिंग भी हुए जिससे यह तनाव कम हो सके लेकिन सोमवार की रात दोनों सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई जिसमे भारत के 20 जवान शहीद हुए वहीं सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस हिंसक झड़प में चीन के भी 43 जवान मारे गए है।

वहीं इस हमले में शाहिद हुए 20 जवानों में एक जवान वीर भूमि पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे पश्चिम बंगाल को वीर भूमि भी कहा जाता है।वीर भूमि के रहने वाले शहीद का नाम राजेश है।जब परिवार वालों को राजेश की शहीद होने की खबर मिली तो परिवार वालो में शोक की लहर दौड़ गई परिवार वाली का रो रों कर बुरा हाल है परिवार वालों की मांग है कि सरकार को चीन को कड़ा जवाब देना चाहिए। जिससे हमारे शहीद हुए सैनिकों का बदला लिया जा सके।

यह भी पढ़े: LAC पर चीन के साथ झड़प में भारत के 20 जवान शहीद, वहीं चीन के 43 जवान मारे गए

राजेश की पोस्टिंग 2015 में भारत चीन सीमा पर हुई थी. और 2015 से राजेश ओरांग की पोस्टिंग भारत चीन सीमा पर ही थी लेकिन जब अचानक कल रात परिवार वाली को राजेश के शहीद होने की खबर मिली तो परिवार वालो के उपर जैसे दुखो का पहाड़ टूट पड़ा।परिवार वालो को वीर बेटे राजेश की शहादत पर गर्व है।बताया जा रहा है कि राजेश आखिरी बार 2019। में सितंबर के महीने में घर आए थे। और राजेश ने अपने परिवार वालों से 2 हफ्ते पहले ही परिवार वाली से फोन पर बात करी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here