उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, अब तक राज्य से साढ़े 15 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ साथ राज्य में कोरोना से होने वाली मौतों में भी काफी उछाल देखा गया है। अब तक महामारी से सबसे ज्यादा मौतें देहरादून में हुई है। राजधानी देहरादून में कुल 103 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसी बीच कोरोना से पीएसी के एक प्लाटून कमांडर की मौत हो गयी। मृतक अफसर का नाम शिवराज सिंह राणा बताया जा रहा है। वह 55 वर्ष के थे और जिला उधम सिंह नगर के रहने वाले थे।
यह भी पढ़े:19 साल के रिक्रूट तरुण की ट्रेनिंग के दौरान अचानक मौत से पूरे परिवार में मचा कोहराम…
बताया जा रहा है कि उन्होंने 7 अगस्त को एक ट्रेन से यात्रा की थी। जिसके बाद पाया गया कि ट्रैन के उस डब्बे में एक महिला भी कोरोना संक्रमित थी। महिला से संक्रमण शिवराज सिंह राणा को फैला। बाद में 21 अगस्त को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। उन्हें तुरंत दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने 25 अगस्त को दम तोड़ दिया। यह राज्य में पहला मामला है जब किसी पुलिस अधिकारी की कोरोना से मौत हुई हो। अब तक राज्य में 300 से ज्यादा पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है।
कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करे…. Dainik circle news par