भारत और चीन के बीच लगातार बातचीत हो रही है लेकिन लगता है चीन कुछ और ही चाहता है।क्युकी भारत और चीन के बीच एक बार फिर से हिंसक झड़प हुई है और ये हिंसक झड़प 29 और 30 की रात को हुई है। बताया जा रहा है कि चीनी सैनिकों ने अपनी मूवमेंट को फिर से बड़ा दिया था और भारतीय सेना ने पेंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर चीन के सैनिकों का विरोध किया जिसके बाद भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों को आगे बढ़ने नहीं दिया।आपको बता दे अब इस इलाके में सेना और भी ज्यादा शतर्क हो गई है।
यह भी पढ़े: निकोलस पूरण ने इस सीजन में CPL का पहला शतक जड़ा, उनकी इस पारी में 10 छक्के और 4 चौके शामिल
आपको बता दें चीन की पीपल लिब्रेशन आर्मी ने 29 30 अगस्त की रात को दोनो देशों के बीच हुई सांती स्थापना के लिए हुईं बातचीत का उलंघन किया और घुसपैठ करने की कोशिश करी लेकिन आपको बता दे भारतीय सेना ने इसका जानकार विरोध किया और भारतीय सेना का कहना है कि चीन को सीमा में अप्रैल से पहले वाली शान्ति स्थिति करनी होगी
हमारी पत्रकारिता को समर्थन करे ,संकटकाल में तो और भी अधिक
हम अपनी पत्रकारिता को तभी जारी रख सकते है जब आप हमारी रिपोर्टिंग ,लेखन,और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करेंगे…
अभी Star पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें