आज की खबर काठगोदाम से आ रही है। यहां एक पत्नी ने अपने फौजी पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई। महिला केनाल रोड की निवासी है। अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसने बताया कि जब भी इसका पति छुट्टी लेकर घर आता है तो उसके साथ गाली गलौज कर,उसे मरता पीटता है। इसके अलावा वह उसपर बेवजह शक भी करता है। पीड़िता पत्नी ने बताया कि बीते 3 अगस्त को भी इसके पति ने उसके साथ मार पीट की और उस पर चाकू से वार किया। भाग्य से पीड़िता बाल बाल बच गई। इसके अलावा आरोपी पति उसे बार बार तलाक देने की धमकी भी देता रहता है।
महिला ने बताया कि इससे पहले भी उसने महिला हेल्पलाइन से भी मदद मांगी थी, जिसके बाद काउंसलिंग भी हुई। अब महिला पुलिस से भी कर्रवाही की मांग कर रही है। वहां के एसओ विमल मिश्रा ने बताया को इस मामले को दर्ज कर लिया गया है और अभी इसपर जांच की जा रही है। जांच पड़ताल होने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
READ ALSO: टैक्सी और ई-रिक्शा चालकों के लिए उत्तराखंड सरकार का तोहफा, प्रतिमाह दो दो हजार रुपए देगी सरकार….