Women Military Police Recruitment 2021: महिला मिलिट्री पुलिस की भर्ती परीक्षा हुई स्थगित..अब इस दिन होगी परीक्षा..

0
Women Military Police Recruitment 2021 postponed

लखनऊ, जेएनएन : देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण सेना में महिला मिलिट्री पुलिस की भर्ती परीक्षा स्थगित हो गई है। बता दें की, सेना को महिला मिलिट्री पुलिस की सैनिक जनरल ड्यूटी की भर्ती की सामान्य प्रवेश परीक्षा को 25 अप्रैल को लखनऊ छावनी के एएमसी सेंटर में आयोजित करना था। लेकिन अभी सेना ने ये भर्ती स्थगित कर दी है। महिला मिलिट्री पुलिस में सैनिक जीडी के पदों के लिए सेना ने वर्ष 2020 में आवेदन मांगे थे। बताया जा रहा है की, जब हालात सामान्य होंगे उसके बाद ही लिखित परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी।

कोरोनावायरस के कारण वर्ष 2020 की रैली इस साल 18 से 20 जनवरी तक छावनी के एएमसी सेंटर और कॉलेज स्टेडियम में हुई थी। जानकारी के मुताबिक, अंकों के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट के आधार पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों की अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। वहीं इस भर्ती में शारीरिक दक्षता और मेडिकल में सफल होने वाली अभ्यर्थियों के लिए सेना भर्ती मुख्यालय यूपी और उत्तराखंड जोनल मुख्यालय की ओर से 25 अप्रैल को कॉमन एंट्रेंस एग्जाम एएमसी सेंटर और कॉलेज में निर्धारित की गई थी।

वहीं कोरोना के लगातार बढ़ रहे इन मामले देखते हुए सेना ने रक्षा मंत्रालय से भर्ती परीक्षा को स्थगित करने का प्रस्ताव भेजा था। और सेना की ओर से शनिवार को 25 अप्रैल को होने वाली लिखित परीक्षा को स्थगित करने का आदेश दिया गया। फिर मध्य कमान मुख्यालय के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि जब हालात सामान्य हो जायेगी तो उसके बाद ही हम लिखित परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here