दिल्ली के अस्पतालों में आग लगने की घटनायें अक्सर सामने आ रही है। ऐसे ही एक घटना दिल्ली के विकासपुरी इलाके में हुई। यहां अस्पताल के नर्सिंग होम में अचानक आग लग गयी। घटना मंगलवार देर रात की है। आग लगने से पूरे अस्पताल में अफरा तफरी मच गयी। फायर टेंडर को आग लगने की सूचना मिलते ही 8 गाड़ियां आग बुझाने मौके पर पहुंची। फायर टेंडर की गाड़ियों ने तेजी से आग बुझाने का काम शुरू किया।
आग लगने के दौरान अस्पताल में कई मरीज भर्ती थे। सभी मरीजों को मौके पर ही दूसरे जगह शिफ्ट किया गया। अच्छी खबर यह रही कि इस हादसे में किसी भी मरीज की जान नहीं गयी। बता दें, यह आग विकासपुरी इलाके के यूके नर्सिंग होम में मंगलवार रात करीब 11 बजे लगी।
आग लगने की सूचना फायर डिपार्टमेंट को दी गयी। मौके पर 8 फायर टेंडर की गाड़ियों ने आकर आग को बुझाया। जब आग लगी उस समय अस्पताल में कुल 26 मरीज भर्ती थे। इनमें से 17 मरीज कोरोना के थे। जबकि अन्य 9 मरीज दूसरी बीमारियों से पीड़ित इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती थे। आग लगने के तुरंत बाद, सभी मरीजों को फौरन दूसरी जगह शिफ्ट कराकर उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया है।
ALSO READ THIS:बड़ी खबर: उत्तराखंड कम्पलीट लॉकडाउन की ओर बड़ा, मुख्यमंत्री आज ले सकते हैं यह अहम फैसला…
ALSO READ THIS:उत्तराखंड: ऋषि गंगा का जलस्तर बड़ने के कारण लोगो ने जंगल की गुफा में गुजारी पूरी रात..देखिए..