पंजाब के मोहाली में सेक्टर 71 का एक निवासी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय यह युवक 24 मई को दिल्ली से मोहाली लौटा था और बुधवार को मोहाली में इस व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव सामने आई। मोहाली जिला प्रशासन ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि इस व्यक्ति के मामले को वो अपने जिले के कोरोना मामलों में नहीं गिनेगी।
हवाई यात्रा शुरू होने से 25 मई को कुछ लोग मोहाली जिले में आये। प्रशासन ने उन सभी 134 यात्रियों का कोरोना टेस्ट करवाया। 134 में से 105 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और बाकी के 29 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। सिविल सर्जन डॉ मंजीत सिंह ने कहा कि इस नए कोरोना संक्रिमित व्यक्ति को दिल्ली सरकार अपने आंकड़ो में गिनेगी। उनका कहना है कि वह मरीज पिछले 2 साल से दिल्ली में काम करता आया है और केवल कभी कभी वह अपने परिवार से मिलने मोहाली आया करता था। डॉ मंजीत सिंह ने यह भी कहा कि हमने इस 35 वर्षीय संक्रिमित व्यक्ति के परिजनों का सैंपल लिया है और कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग भी शुरू कर दी है, और इसके बाद भी यदि कोई परिवार का सदस्य पॉजिटिव पाया गया तो उसे जिला प्रशासन अपने आंकड़ो में अवस्य गिनेगी।
डॉ सिंह का कहना है, “ज्यादा से ज्यादा सैंपल लेने से हमने अच्छे परिणाम देखे हैं। टेस्टिंग उन कमजोर इलाकों में ज्यादा हो रहे हैं जो पंचकुला और चंडीगढ़ से सटे हुए क्षेत्र हैं।”
इसके साथ साथ राजधानी दिल्ली अब देश के सबसे ज्यादा संक्रिमित प्रदेशों में 3वें स्थान है, इससे पहले तीसरे स्थान पर गुजरात था। अब दिल्ली ने संक्रिमितों के मामले में गुजरात को पीछे छोड़ दिया है, और अब दिल्ली में कुल संक्रिमितों की संख्या 15,257 हो चुकी है जबकि 303 मौतो की खबर भी आ रही है। अब तक राजधानी में 7,264 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं जबकि 7,690 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है।