कोरोना महामारी के चलते दिल्ली के सरकार ने अपने विश्वविद्यालयों की सभी परीक्षाओं को रद्द करने का ऐलान किया हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बात की घोषणा खुद की हैं। मनीष सिसोदिया का कहना है कि उनके राज्य में जिनते भी विश्वविद्यालय हैं उन सब में होने वाली सभी परीक्षाओं को अभी रद्द किया जाएगा। इसके तहत सभी बच्चों को आगे प्रोमोट कर दिया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का मानना है कि राज्य में अभी कोरोना वायरस जैसी महामारी के बढ़ने के कारण बच्चों की जिंदगी पर रिस्क लेना ख़तरे से खाली नहीं होगा। जिसके चलते मनीष सिसोदिया जी ने सभी यूनीवर्सिटी को अपने फाइनल ईयर के एग्जाम को कैंसिल कर बच्चों को इंटरनल मार्क्स या इवैल्यूएशन के आधार पर बच्चों को जल्द से जल्द डिग्री देने की बात की हैं। ये फैसला स्टेट यूनिवर्सिटी के लिए किया गया है।
मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली के अंतर्गत आने वाले सभी सेन्ट्रल यूनिवर्सिटीज के लिए फैसला केन्द्र को लेना होगा। जिसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र की सहायता से निवेदन किया हैं कि दिल्ली सरकार के फैसले को सेंट्रल यूनिवर्सिटीज पर भी जारी किया जाए। यह भी पढ़े: पहाड़ में तेंदुए का उत्पाद अब हल्द्वानी में 52 साल की महिला को बनाया अपना शिकार
आपको बता दे कि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में राजधानी दिल्ली भी एक हैं। दिल्ली में कोरोना के 1 लाख से ज्यादा मामले देखने को मिले हैं। हालांकि दिल्ली का रिकवरी रेट भी काफ़ी अच्छा है जिसके चलते 80 हज़ार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दे दी हैं और ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं।