- शनिवार रात देहरादून से रुद्रप्रयाग आ रही एक एम्बुलेंस हादसा हुआ
- हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हुई जबकि ड्राइवर का साथी गंभीर रूप से घायल
- ड्राइवर का नाम पवन और उसके साथी का नाम गौतम बताया जा रहा है
शनिवार रात देहरादून के डोईवाला से रुद्रप्रयाग आ रही 108 नंबर की एम्बुलेंस का एक्सीडेंट हो गया। एम्बुलेंस में दो लोग सवार थे एक ड्राइवर और दूसरा उसका साथी। हादसे के वक़्त ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हुई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल है। दरअसल शुक्रवार को यह एम्बुलेंस रुद्रप्रयाग के चोपता से देहरादून लाई गई थी। एम्बुलेंस को देहरादून ले जाने का कारण एम्बुलेंस की सर्विस कराना था। यह हादसा मणीमाई मंदिर लच्छीवाला और कुआँवाला के जंगलों के बीच हुआ।
दरअसल ड्राइवर एम्बुलेंस को डबल लाइन से सिंगल लाइन में ले जाने की कोशिश कर रहा था कि अचानक धोखे से एम्बुलेंस डिवाइडर से जाकर टकरा कर पलट गई। ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, ड्राइवर का नाम पवन था जो रुद्रप्रयाग के उखीमठ का रहने वाला था जबकि उसके साथी का नाम गौतम है। हाईवे से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी जिसके बाद पुलिस वहां पहुँच कर शव की पुष्टि की और साथी गौतम को अस्पताल भिजवाया।