आप भी दिल्ली जाना चाहते है तो ध्यान दे, एक हफ्ते का लॉकडाउन लग गया है..2 मिनट में पड़िए पूरी खबर

0
CM arvind kejriwal announces 6 days lockdown in delhi

राजधानी दिल्ली में कोरोना की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। राजधानी में हर तीसरा कोरोना टेस्ट सैंपल पॉजिटिव आ रहा है। यानी यदि राजधानी में 3 लोग कोरोना टेस्ट करवा रहे हैं तो उनमें से 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। इसी बात को मध्यनजर रखते हुए अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूरी राजधानी में 6 दिन के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है।

सोमवार को ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने घोषणा करते हुए पूरी राजधानी में 6 दिन का लॉकडाउन लगा दिया है। उन्होंने कहा शहर की स्वास्थ्य प्रणाली डगमगाये न इसलिए ये कठोर कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहर में कोरोना की चौथी लहर शुरू हो चुकी है। बीते 24 घण्टों में राजधानी में कोरोना के 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आये हैं।

राजधानी में सोमवार रात 10 बजे से लेकर 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि “दिल्ली की स्वास्थ्य प्रणाली ध्वस्त हो गयी है। मैं ये नहीं कहूंगा कि स्वास्थ्य प्रणाली पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है। लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि शहर की स्वास्थ्य प्रणाली अपनी सीमा को पार अवस्य कर चुकी है। याद रहे मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राजधानी में 6 दोनों के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। अब घर से बाहर तभी निकले जब जरूरी हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here